जमशेदपुर
दक्षिण पूर्व रेलवे के कस्तौर और खेमासुली स्टेशनों पर अभी भी आंदोलन और रेल नाकेबंदी जारी है. इसे लेकर आद्रा और खड़गपुर मंडलों में दक्षिण पूर्व रेलवे की सामान्य ट्रेन सेवा बुरी तरह प्रभावित है. जिसके परिणामस्वरूप, 252 मेल/एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं. इसके अलावा, 83 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिनेट किया गया है और 103 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है. मालूम हो कि लोगों का एक समूह गत 20 सितंबर से गैर रेलवे मुद्दों के लिए आंदोलन कर रहा है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपरोक्त स्टेशनों पर स्थिति की निगरानी के लिए साइट पर हैं और राज्य सरकार के साथ समन्वय कर रहे हैं. आपको बता दें कि कुड़मी को एसटी में शामिल करने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल में धरना दिया जा रहा है. इसी बीच शनिवार सुबह वार्ता के बाद ट्रेन चलाने के आसार बने थे. लेकिन इसी बीच आंदोलनकारियों का समूह ने फिर धरना जारी रखने की घोषणा कर दी, जिसके बाद रेल परिचालन पर ग्रहण लग गया.