जमशेदपुर
श्री श्री दुर्गा एवं काली पूजा कमेटी, मानगो, सहारा सिटी, जमशेदपुर, में सोमवार को प्रथम शैलपुत्री की पूजा अर्चना से दुर्गा पूजा आरंभ की गई. सहारा सिटी की महिलाओं के द्वारा जल लाया गया और श्री श्री 1008 शिव हनुमान मंदिर में भी कलश स्थापना किया गया. कमेटी के अध्यक्ष दीपक कुमार चौधरी, सचिव अभिषेक परमार, कोषाध्यक्ष एसएन पाल, सुशील सिंह (स्कोवा) के सचिव, वाई दुर्गा राव समेत तमाम व्यक्ति उपस्थित थे. यहां प्रथम से लेकर दसवीं तक धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाई जाती है. इस उपलक्ष में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं. महिलाएं डांडिया, गढ़वा प्रस्तुत करती हैं. मूर्ति पंचमी में लाया जाता है, और सृष्टि को पंडाल का विधिवत तरीके से उद्घाटन किया जाता है. सप्तमी अष्टमी नवमी से दोपहर में भोग वितरण एवं रात्रि में सभी कॉलोनी वासियों के लिए भोजन का प्रबंध रहता है. कॉलोनी के बच्चे भजन संध्या एवं जागरण से हर एक शाम मनोरंजन से भरपूर कार्यक्रम पेश करते हैं. कॉलोनी वासी विजय मिलन में सम्मिलित होकर एक मिसाल प्रस्तुत करते हैं. इस कॉलोनी की खासियत कि है सभी समुदाय के लोग एकत्रित होकर दुर्गा पूजा को मनाते हैं. हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई सभी धर्मों के लोग अपने परिवार के साथ कार्यक्रम का भरपूर आनंद लेते हैं. पंडित ब्रह्मानंद चक्रवर्ती बंगाल से आते हैं. ढाकी भी बंगाल से लाया जाता है, जिसके धुन पर पूरे कॉलोनीवासी झूमते रहते हैं. दीपाली प्रमाणिक, अंजू सिंह, संगीता शर्मा, डोली, संगीता प्रसाद, आराधना आदि महिलाओं के द्वारा पूजा पंडाल की व्यवस्था विधि व्यवस्था संभालती है.