जमशेदपुर ।
जमशेदपुर के गोविंदपुर जलापूर्ति योजना में अनियमितता में सुधार लाने की मांग को लेकर मंगलवार को जमशेदपुर जिला परिषद भाग 5 के सदस्य डॉ परितोष कुमार के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने आदित्यपुर स्थित पेयजल एवं स्वच्छता विभाग जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही क्षेत्र की समस्याओं को अविलंब दुरुस्त करने की मांग की। इस दौरान लोगों ने विभाग के एसडीओ को एक 7 सूत्री मांग पत्र सौंपा। इसके माध्यम से जिला परिषद सदस्य परितोष सिंह ने बताया कि रॉ वाटर कलेक्शन से लेकर इंटरवेल तक मुख्य पाइप फटे हुए हैं। ट्रीटमेंट प्लांट से घरों तक कनेक्शन देने वाले मुख्य लाइन एवं ब्रांच लाइन में सैकड़ों जगह पाइप फटे हैं, जिससे हजारों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द पाइप के मरम्मत कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से क्षेत्र में गंदे पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, जिससे लोग बीमार पड़ रहे हैं. हर दिन पेयजल आपूर्ति भी नियमित नहीं है. उन्होंने प्रतिदिन शुद्ध पेयजल आपूर्ति की मांग की. हाउस कलेक्शन के रसीद कटने के बावजूद घरों में जलापूर्ति कनेक्शन नहीं हो पाया है. उन्होंने छूटे हुए बस्तियों एवं घरों में जलापूर्ति योजना के तहत जल से जल्द जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. पीआर के अनुसार 24 घंटे जलापूर्ति की बात कही गई है, लेकिन अभी मात्र 40 मिनट ही जलापूर्ति की जा रही है. उन्होंने कही गई हैं, लेकिन अभी मात्र 40 मिनट ही जलापूर्ति की जा रही है. उन्होंने विभाग से दिन में दो बार जलापूर्ति सुनिश्चित किए जाने की मांग की. उन्होंने बताया, कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट एवं पानी टंकी के रखरखाव के अभाव में है पानी टंकी में पानी का रिसाव हो रहा है. साथ ही यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. साफ-सफाई का घोर अभाव है. उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द जल कर निर्धारण कर जलापूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की. उन्होंने बताया कि गोविंदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में चापाकल खराब पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए.गोविंदपुर चांदनी चौक से लेकर शेष नगर तक सड़क निर्माण के दौरान पेयजल आपूर्ति करने वाली पाइप लाइन मुख्य सड़क के नीचे दब चुकी है, जिससे वहां रहने वाले घरों के पानी का कनेक्शन टूट गया है.।