जमशेदपुर
कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दीपोखर स्थित मोचीराम मोदक की दुकान से जविप्र दुकान की चावल बरामदगी मामले में कोवाली थाने में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर एक मामला दर्ज किया गया है. यह छापेमारी ओड़िशा रोड पर स्थित मोचीराम मोदक की दुकान पर 23 सितंबर की शाम 7 बजे की गयी थी. मौके पर पोटका प्रखंड के सीओ और बीडीओ भी मौजूद थे.
फोर्टिफाइड ब्रांड चावल बरामद
मौके पर 110 बोरा फोर्टिफाइड ब्रांड का चावल बरामद किया गया है. इस चावल को खुले बाजार में बेचने पर प्रतिबंध है. इसे सिर्फ लाभुकों के बीच ही देने का प्रावधान है. 110 बोरा के अलावा भी अलग से 28 बोरा में पैक किया हुआ चावल भी बरामद किया गया है. साथ ही सार्वी एग्रो मिल्स प्रा.लि. रांची ब्रांड का 8 बोरा चावल भी बरामद किया गया है. बरामद अन्य सामान में जूट का खाली 200 बोरा, प्लास्टिक का 108 बोरा बरामद किया गया. यहां से 200 लीटर का ड्रम भी बरामद किया गया है जो किरासन का है और उस पर जविप्र दुकानदार अनुज्ञप्ति संख्या -5/89 लिखा हुआ था.
मैना सरदार भी फंसे मामले में
पूरे मामले में अनुज्ञप्ति संख्या के माध्यम से मैना सरदार भी फंस रहे हैं. मैना सरदार की जविप्र दुकान हल्दीपोखर के साहूपाड़ा में है. जविप्र दुकान का चावल बरामदगी के मामले में मैना सरदार की भी संलिप्ता पर विभागीय जांच की जा रही है.
बंद थी मैना सरदार की जविप्र दुकान
23 सितंबर को छापेमारी टीम जब मैना सरदार की दुकान पर साहुपाड़ा पहुंची थी. तब दुकान बंद थी. इसके बाद दूसरे दिन 24 सितंबर को 292 बोरा चावल, 2 बोरा चीनी आदि बरामद किया गया. दुकान से कुछ कागजातों को भी बरामद किया गया था. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के बयान पर यह मामला दर्ज कराया गया है.