जमशेदपुर
गोलमुरी में 24 सितंबर को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बादल कुमार के बयान पर केबुल कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बादल ने पूछताछ के दौरान सिक्योरिटी गार्ड के बारे में बताया. इसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटना के दिन किस सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी थी. पुलिस सीसीटीवी कैमरा भी खंगाल रही है.
कंपनी के भीतर क्यों गया था बादल
गोली लगने के बाद भी बादल की हालत में सुधार नहीं आया है. डॉक्टर गोली निकालने का प्रयास कर रहे हैं. पूरे मामले में गोलमुरी पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर बादल कंपनी के भीतर क्यों गया था.