जमशेदपुर।
कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने मांग की कि अंकिता हत्याकांड मामले में आरोपी को जल्द से जल्द सजा दी जाए तथा उत्तराखंड सरकार मामले की पूरी जांच सीबीआई से कराए।
डॉ अजय ने कहा कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है। उत्तराखंड सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अंकिता हत्या मामले की जांच में किसी तरह की कोताही व ढील नहीं बरती जाए. डॉ अजय ने यह भी मांग की कि इसमें संलिप्त लोगों को जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत के माध्यम से कार्यवाही की जाए।
मुख्य आरोपी पुलकित बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री विनोद आर्य का पुत्र है. डॉ अजय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल किला से मोदी जी ने कहा था कि महिला सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है लेकिन इसके विपरीत उनकी पार्टी के सदस्य महिलाओं के खिलाफ अपराधों में शामिल हैं और उनके राज्य गुजरात में बलात्कार के आरोपियों को रिहा किया जाता है।
डॉ अजय ने यह भी मांग की कि जिस रिजॉर्ट में घटना हुई वहां कई वीआईपी आते जाते थे, सरकार 24 घंटे के भीतर उस वीआईपी का नाम सामने लाए। कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के संपर्क में है जो भी मदद उन्हें चाहिए होगी कांग्रेस पार्टी हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी और कहा कि वे उत्तराखंड के डीजीपी से भी बात करने की कोशिश करेंगे और इस मामले पर अपडेट लेंगे।