जमशेदपुर-पटमदा
पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई विधानसभा स्थित बोड़ाम प्रखंड के आमझोर में ग्रामीणों के लंबे समय की मांग को विधायक मंगल कालिंदी ने पूरा किया. बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से स्वीकृत 228 कोरोड़ की लागत से हेमंत सरकार के बोड़ाम पटमदा पेयजल आपूर्ति योजना का विधायक मंगल कालिंदी ने भूमि पूजन विधिवत रूप से नारियल फोड़कर शुभारंभ किया. योजना का ठेका श्यान इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड रांची को दिया गया है. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि योजना के माध्यम से चांडिल डैम से पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के 32 हजार परिवारों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति होगी. कंपनी के कर्मचारी केशव चौधरी ने बताया चांडिल डैम से पानी लाकर आमझोर में 20 एमएलडी के क्षमता वाली पानी स्टोर में स्टॉक किया जाएगा. जंहा से पानी को फिल्टर करने के बाद बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न स्थानों में 7 टंकी में पानी को सप्लाई किया जाएगा, ताकि बोड़ाम प्रखंड के विभिन्न गांवों में शुद्ध पानी आपूर्ति हो सके. इसी तरह पटमदा के दिघी गांव में भी साढ़े आठ लाख लीटर पानी क्षमता वाली शाम्प (जलमीनार) का निर्माण होगा और वहीं से पटमदा प्रखंड के अन्य गांवों में बनने वाली टंकी में पानी सफ्लाई किया जाएगा. विधायक मंगल कालिंदी ने बताया ग्रामीणों के लंबे समय की मांग को आज पूरा किया गया. इस योजना का लाभ पटमदा- बोड़ाम के 32 हजार परिवारों को मिलेगा. उन्होंने बताया जुगसलाई विधानसभा लगभग ग्रामीण क्षेत्र है. ग्रामीणों के घर तक पानी पहुंचना राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सोच है. इसी उद्देश्य को लेकर जलापूर्ति योजना का शुभारंभ किया गया. आने वाले दिनों में क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान मुख्य रूप से बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामापद महतो, छुटुलाल हांसदा, सुभाष कर्मकार, काजल सिंह, हिमांशु महतो, कालीपद महतो, चंद्रशेखर टुडू, अश्विनी महतो, जलन मांडी, विनय मंडल, सिजेन हेम्ब्रम, दयाल महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.