जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेन्स यूनिवर्सिटी में माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने हाॅस्टल की छात्राओं के साथ मातृशक्ति माँ दुर्गा की आराधना की और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विषय प्रवेश एवं स्वागत श्रीमती अमृता कुमारी के द्वारा किया गया। वन्दना नृत्य के द्वारा माँ दुर्गा की वन्दना की गई। सामूहिक बंगला गीत, माँ दुर्गा के नौ रुपों और महिषासुर से संबंधित लघु नाटिका, ढाका बाजा काशो बाजा, पायल बाजे, फागुनेरो मोहनाय, बोलो दुर्गा मां, गरबा नृत्य इत्यादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। माननीय कुलपति ने दुर्गापूजा एवं नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यदि माँ न हो तो सृष्टि का अन्त हो जाएगा। माँ दया, शक्ति और प्रेम की प्रतिमूर्ति है। मंच का संचालन सुश्री स्नेहा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रत्ना मित्रा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीन डॉ. किश्वर आरा, डॉ. अन्नपूर्णा झा, डॉ. सलोमी, डॉ मनीषा टाइटस, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ. रिजवाना परवीन, डॉ. संजोय भुईया, डॉ. सुशील तिवारी, सभी संकायों के शिक्षकगण एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।