जमशेदपुर
मुसाबनी स्थित सुरदा क्रॉसिंग दिशोम जाहेरगढ़ का 5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य का शिलान्यास मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पाई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि विधायक रामदास सोरेन ने किया. इस मौके पर दिशोम जाहेरगढ़ समिति द्वारा मुख्य अतिथि चंपई सोरेन एवं विशिष्ट अतिथि रामदास सोरेन का पारंपरिक गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया. मौके पर अतिथियों ने सुरदा क्रॉसिंग स्थित बाबा तिलका मांझी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर शिलान्यास के कार्यक्रम में शामिल हुए. दिशोम जाहेरगढ़ का 5 करोड़ की लागत से सौंदर्यीकरण किया जाएगा. इसको लेकर अतिथियों ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. मौके पर पूजारी मुकुरु हेम्ब्रम ने पूजा संपन्न कराई. जाहेरगढ़ सौंदर्यीकरण में 5 करोड़ की लागत से एक हॉल, चार दिवारी, लाइब्रेरी आदि कई निर्माण किए जाएंगे, जिससे आदिवासी परंपरा को संजोए रखने में सुविधा हो सके.