जमशेदपुर। वर्ल्ड हार्ट डे पर ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्धारा एक मेगा वॉकथॉन का आयोजन किया गया। वर्ल्ड हार्ट डे की थीम थोड़ा दिल, थोड़ा हार्ट पर सेल्फी कॉर्नर टैटू एवं अन्य रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें युवा वर्ग के लोगों ने काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वॉकथॉन जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास (मोदी पार्क) से सुबह 6.30 बजे शुरू हुआ और स्ट्रेट माइल रोड, साकची मेन सर्कल, जुबली पार्क रोड (रेड क्रॉस सोसाइटी) से होकर वापस मोदी पार्क मे आकर समापन हुआ। वॉकथॉन की शुरुआत प्रसिद्ध कार्डियक सर्जन डॉ परवेज आलम, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अजय अग्रवाल, डॉ अभय कृष्णा, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मुकेश कुमार, क्लीनिकल डायरेक्टर डॉ एमएल अली, प्रथम भारतीय महिला बॉक्सिंग कोच तरुणा मिश्रा और हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने झंडा दिखाकर किया। डॉ परवेज आलम ने बताया की हमें अपने जीवन शैली में वाकिंग को शामिल करना चाहिए ताकि हम अपने हृदय को स्वस्थ रख सके। वहीं डॉ अजय अग्रवाल ने बताया की वर्ल्ड हार्ट डे पर प्रतिवर्ष हॉस्पिटल द्वारा एक संकेतिक वाकाथन किया जाता है जिसका उद्देश्य हमें अपनी जीवनशैली में वाकिंग (टहलना) को जोड़ना है। डॉ अभय कृष्णा ने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए सक्रिय जीवन शैली जीने का संदेश दिया। डॉ एम एल अली एवं डॉ मुकेश कुमार एवं डॉ संतोष गुप्ता ने भी जनमानस को संबोधित करते हुए हृदय को स्वस्थ रहने की सलाह दी। बीएनएमएच के फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि जमशेदपुर की जनता स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक है और इस वॉकथॉन के माध्यम से हृदय रोगों के कारणों और रोकथाम के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना मुख्य उद्देश्य है।
इनकी रही भागीदारीः- प्रतिभागियों में सीआरपीएफ 157 बटालियन, एलआईसी ऑफ इंडिया, साउथ ईस्टर्न रेलवे, आरएसबी ट्रांसमिशन, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, सावा फाइनेंसियल डिस्ट्रीब्यूशन, गेल इंडिया, मेटल्सा इंडिया लिमिटेड, जमुना ऑटो, टाटा स्टील लोंग प्रोडक्ट्स, एयर वाटर इंडिया, मेडीएसिस्ट, एफएचपीएल, न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, नेशनल इंश्योरेंस, केयर हेल्थ इंश्योरेंस, एडलवाइज टोकियो, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इनर व्हील क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट एण्ड वेस्ट, टीमकन इंडिया लिमिटेड, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर फेमिना, भुईयाडीह पार्क समिति, एग्रीको हेल्थ एसोसिएशन एवं मीडिया हाउस से रेडियो धूम, प्रभात खबर, दैनिक जागरण, खबर मंत्र, दैनिक भास्कर, हिंदुस्तान, ज़ी न्यूज़, सोशल संवाद, लगातार न्यूज़ एवं अन्य शैक्षणिक संस्थान, प्रख्यात क्लब और समाज शामिल थे।