कोलकाता।
दक्षिण पूर्व रेलवे ( SOUTH EASTERN RAILWAY) के मुख्यालय, गार्डनरीच में राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया । राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का शुभारंभ अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया । इस समारोह में अतुल्य सिन्हा, अपर महाप्रबंधक , इसहाक खान, मुख्य राजभाषा अधिकारी, सभी प्रधान विभागाध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे । हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताएं (कर्मचारियों के लिए हिंदी निबंध, टिप्पण एवं प्रारुप लेखन, हिंदी वाक् एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता) आयोजित की गई । प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागी को महाप्रबंधक महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया । हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले 18 अधिकारियों एवं 38 कर्मचारियों को भी महाप्रबंधक महोदया द्वारा पुरस्कृत किया गया ।
चक्रधरपुर मंडल के सांस्कृतिक टीम द्वारा ”अपने पराए” नाटक का मंचन किया गया जिसका महाप्रबंधक महोदया द्वारा सराहा गया ।
महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में कहा कि राजभाषा के प्रचार-प्रसार में भारतीय रेलवे की अहम भूमिका है । उन्होंने कहा कि कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहन कार्यक्रम में भाग लेना खुशी की बात है । पूरे भारत वर्ष में तकनीकी विषय पर हिंदी में संगोष्ठियां आयोजित हो रही हैं जिससे हिंदी का प्रचार-प्रसार हो रहा है ।