चाईबासा।
अब चक्रधरपुर स्टेशन में भी स्कैनर मशीन से रेल यात्रियों के लगेज की जांच होगी. इसको लेकर रेल मंडल ने चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्कैनर मशीन अधिष्ठापन की तैयारी तेज कर दी है. स्टेशन में लगने वाला स्कैनर मशीन स्टेशन में लाया गया है . हाईड्रा की मदद से स्कैनर मशीन को मालवाहक टाटा मैजिक वाहन से उतारकर स्टेशन के अन्दर ले जाया गया.
स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्कैनर मशीन को अधिष्ठापित करने का कार्य होगा. बताया जा रहा है की एक हफ्ते में मशीन अधिष्ठापित होकर कार्य भी करने लगेगा. आरपीएफ के थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया है की यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे के द्वारा चक्रधरपुर स्टेशन में स्कैनर मशीन लगाया जा रहा है. स्कैनर मशीन की लागत तक़रीबन 20 लाख रूपये बतायी जा रही है. इस मशीन के जरिये स्टेशन में प्रवेश करने वाले रेल यात्रियों के लगेज बैग को स्कैनर के अन्दर डाला जायेगा. इसके बाद मशीन अपनी तकनीक के जरिये लगेज बैग के अन्दर क्या है इसकी तस्वीर उतरेगा.
लगेज बैग में कोई आपत्तिजनक सामान, हथियार, गोला बारूद, मादक पदार्थ या अन्य किसी भी तरह की रेलवे द्वारा प्रतिबंधित सामान पाए गए तो आरपीएफ तुरंत हरकत में आयेगी और प्रतिबंधित सामान यात्रा के दौरान ले जाने के आरोप में कार्रवाई करेगी. इस व्यवस्था से स्टेशन, रेल यात्री और ट्रेन की सुरक्षा में प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. यात्रियों में सुरक्षा का संचार होगा. बता दें की फ़िलहाल चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और राउरकेला स्टेशन में स्कैनर मशीन की सुविधा दी गयी है. अब चक्रधरपुर में भी स्कैनर मशीन के लगने से मंडल का मुख्यालय रेलवे स्टेशन भी सुरक्षा के मानकों में बेहतर स्थिति में आ गया है.
ReplyForward
|