जमशेदपुर : स्वस्थ बच्चे और स्वच्छ SCHOOL के तहत मंगलवार को शिक्षा विभाग और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में साकची के राजकीयकृत पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक सच्चिदानंद दिवेंदु तिग्गा मौजूद थे। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यालय के छात्रों को स्वच्छता और स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जाएगा। जिस स्कूल को 5 स्टार और 4 स्टार का अवार्ड नहीं मिला है उसे और बेहतर करके नोमिनेशन करने का काम किया जाएगा। स्कूलों के खुलते ही बच्चों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस बार स्वच्छता पुरस्कार में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे झारखंड में अव्वल रहा है। 35 प्रतिशत स्वच्छता पर अवार्ड दिया गया है। कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीपीओ के अलावा शिक्षा से जुड़े सभी विभाग के लोग हिस्सा ले रहे हैं।