जमशेदपुर
शहर में दुर्गापूजा(DURGA PUJA) की धूम शुरु हो गई है. दो साल कोरोना (CORONA )को लेकर पूजा का रंग फीका था. इस साल पूजा को लेकर खासा उत्साह बना हुआ है. तरह तरह के आकर्षक पंडाल भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं. इसी क्रम में टेल्को के हिल टॉप एरिया में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा, लक्ष्मी, कालीपूजा कमेटी ने अपने पंडाल में परीलोक का नजारा पेश किया गया है. दुर्गापूजा (DURGA PUJA) घुमने वालों को यह खूब लुभा रहा है. 1946 से यहां पूजा की जा रही है. इस साल डायमंड जुबिली मनाई जा रही है. शुक्रवार की शाम यहां पंडाल का उदघाटन करते हुए पट भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह जमशेदपुर के पूर्व सांसद आईपीएस डॉ अजय कुमार, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह (ARBIND SINGH), टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते, महामंत्री आरके सिंह व अन्य अतिथियों ने पंडाल का फीता काटकर उधघाटन किया. उसके बाद दीप जलाकर विधिवत पूजा अर्चना कर मां दुर्गा की आंखों की पट्टी उठाई गई. सभी अतिथियों ने एक स्वर में इस साल मां दुर्गा से सभी के स्वास्थ्य लाभ की कामना की एवं युवाओं के लिए रोजगार की मांग की. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह चंदेल, महासचिव केके शर्मा, धीरज चौधरी, उपेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, मिथिलेश आदि उपस्थित थे.