जमशेदपुर : गुटखा पर प्रतिबंध लगाने के लिए जिले के DC सूरज कुमार और एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने जिले के अधिकारियों के साथ जिला मुख्यालय में एक बैठक की। बैठक में डीसी ने साफ निर्देश दिया कि तंबाकू की बिक्री पर सरकार की ओर से ही प्रतिबंध लगाया गया है। इसके लिए उन्होंने जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया है। साथ ही शहरी इलाके में इसपर अंकुश लगाने को कहा है। चेन स्मोकर्स को डीसी ने थोड़ी रियायत दी है। इन्हें अपनी आदतों में सुधार लाने को भी कहा गया है।
थोक विक्रेताओं पर है नजर
गुटखा के थोक विक्रेताओं पर जिला प्रशासन की पूरी नजर है। एक बार इनकी गोदामों पर छापेमारी की जा चुकी है। दुकानों पर छापेमारी की आदेश स्थानीय थानेदार को दिया गया है। पिछले दिनों 200 रुपये जुर्माना लेकर दुकानदारों को छोड़ा गया था। साथ में चेतावनी दी गई थी अगली बार पकड़े जाने पर विभाग की ओर से कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।