जमशेदपुर।
दुर्गा पूजा के दौरान सड़कों पर जाम की समस्या नहीं हो तथा लोगों के आवागमन में असुविधा नहीं हो इसे देखते हुए जिला उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक समेत सभी वरीय पदाधिकारी देर रात तक सड़कों पर डटे रहे। पंडाल निरीक्षण के दौरान जिला उपायुक्त ने सड़क पर ठेला-खोमचा लगाने वाले तथा सड़क पर ही वाहनों की पार्किंग कर पंडाल घमूने गए लोगों पर अप्रसन्नता जताई। इस दौरान उन्होने अपने हाथों से वाहनों को सड़क से हटाया । अस्त व्यस्त पार्किंग होने से मेला घूमने वालों को दिक्कत नहीं हो इसे लेकर अधिकारी सजग रहे। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने कहा कि विधि व्यवस्था का बेहतर संधारण में आमजनों से सहयोग की अपेक्षा है, सभी से अपील है कि निर्धारित स्थलों पर ही वाहन पार्क करें जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बना रहे । उन्होने कहा कि प्रशासन आमजनों को हर संभव सहयोग एवं सुरक्षित माहौल प्रदान करने में तत्परता से कार्य कर रही है, आमजन भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए प्रशासन को विधि व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करते हुए सपरिवार त्यौहार का आनंद लें।