जमशेदपुर
बागबेड़ा बडौदा घाट में बुधवार देर शाम तक 13 पंडालों की मूर्ति का विसर्जन रात 8.10 बजे तक शांतिपूर्ण तरीके से हो गया. इस दौरान किसी भी प्रकार की न तो विधी व्यवस्था की समस्या रही और ना ही कोई अन्य बाधा आई. यहां सबसे पहले सुबह 10.30 बजे तक घाघीडीह जेल दुर्गापूजा समिति का विसर्जन हुआ. दोपहर साढ़े 12 बजे गांधीनगर पूजा समिति ने मूर्ति विसर्जन किया. इसी तरह चरणबद्ध तरीके से विभिन्न समितियों के लोग मूर्ति विसर्जन करने पहुंचते रहे. रात करीब 8.10 बजे तक किताडीह और बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 दुर्गापूजा की मूर्ति भी विसर्जन के लिए घाट में प्रवेश कर गई. थाना प्रभारी केके झा दिन भर इलाके में मुस्तैद रहे. शांति समिति के पदाधिकारियों ने भी अपना भरपूर सहयोग किया. अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव भी इलाके का भ्रमण करते रहे और समिति के सदस्यों को दिशा निर्देश देते रहे. एडीएम लॉ एंड आर्डर एके लाल भी क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे थे. शांतिपूर्ण ढंग से मूर्ति विसर्जन होने के बाद इलाके में साढ़े 8 बजे तक बिजली आपूर्ति भी कर दी गई, जिससे लोगों में खुशी व्याप्त है. पुलिस ने भी इसके बाद राहत की सांस ली. भाजपा नेता सुबोध झा ने शांति पूर्ण विसर्जन होने पर थाना प्रभारी से लेकर जिला के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों को बधाई दी है.