जमशेदपुर
रेलवे बोर्ड ने टाटानगर गोड्डा के बीच 22 अक्टूबर से नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा कर दी है. बेंगलुरु में 8 और 10 जून को टाटानगर गोड्डा ट्रेन के मुद्दे पर बैठक हुई थी. इससे जमशेदपुर भागलपुर निवासियों का टाटानगर से ट्रेन का सपना पूरा हो गया.
गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने पहले ही ट्वीट कर यह ट्रेन चलाने की जानकारी दे दी थी.
समय सारिणी
टाटानगर से सोमवार को दोपहर 1.40 बजे खुलकर मंगलवार दूसरे दिन सुबह 7.20 बजे गोड्डा पहुंचेगी फिर गोड्डा से दोपहर 12.40 बजे खुलकर बुधवार सुबह 6.45 बजे टाटानगर आएगी.
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
ट्रेन को टाटानगर और गोड्डा के बीच किउल, पोरैयाहाट, हंसडीहा, मंदार हिल, बरहत, भागलपुर, सुल्तानगंज, बरियारपुर, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, चित्तरंजन, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, मुरी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.