जमशेदपुर
1.रैक की कमी के कारण टाटा से इतवारी जाने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटाःइतवारी एक्सप्रेस आज भी टाटा से दिन 11.30 में प्रस्थान की हैं।
2. मानगो थानान्तर्गत जवाहरनगर रोड नंबर-14 की रहने वाली मदीना बानो पर तीन लोगों ने जानलेवा हमला किया. घटना रोड नंबर 15 स्थित गुलमोहर पानी टंकी के समीप हुई. इस संबंध में मदीना बानो के बयान पर साकची के रहने वाले मो. वाहिज, गोलमुरी थानान्तर्गत टिनप्लेट के रहने वाले मो. ताज एवं मानगो जवाहरनगर के रहने वाले मो. शाहिद के खिलाफ धारा 341, 342, 307/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना 7 अक्टूबर की रात की है. मारपीट करने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए
3. टाटानगर स्टेशन में मुंबई हावड़ा मेल के समय प्लेटफार्म नंबर चार जांच ड्यूटी के दौरान टाटानगर के टिकट निरीक्षक चंद्रप्रकाश की मोबाइल उसको ने जेब से निकाल ली. घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई है. आरपीएफ सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
4. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की विजिलेंस टीम ने टाटानगर, राउरकेला और कांड्रा स्टेशन स्थित वाणिज्य कार्यालयों में जांच अभियान चलाया. टाटानगर, राउरकेला के आरक्षण केंद्र भी टिकट बुकिंग राशि का मिलान किया गया लेकिन गड़बड़ी की पुष्टि नहीं हुई.
5. शहीद भगत सिंह फैंस क्लब नानक नगर टीनप्लेट के संयोजक करमजीत सिंह कम्मे एवं उनकी टीम के नेतृत्व में 200 से ऊपर की संख्या में सिख श्रद्धालुओं का जत्था श्री चंद्रकोना साहिब के लिए शनिवार को रवाना हुआ. सर्वप्रथम ज्ञानी दलजीत सिंह जी ने गुरु महाराज के चरणों मे यात्रा की सफलता के लिए अरदास की.
6. चक्रधरपुर मंडल के छोटे-बड़े स्टेशनों के विकास के लिए सर्वे हो रहा है. 15 बिंदुओं पर सर्वे के लिए मुख्यालय से इंजीनियरिंग व वाणिज्य अधिकारियों की टीम बनी है. सीनियर डीसीएम मनीष पाठक ने मंडल के आधा दर्जन अधिकारियों को अलग-अलग स्टेशनों पर सर्वे का जिम्मा सौंपा है. छोटे स्टेशनों पर 10-10 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है.
7. टाटानगर खड़गपुर लोकल मेमू ट्रेन 08056 स्लीपर से टकरा कर गोविंदपुर हाल्ट के पास क्षतिग्रस्त हो गई. घटना दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे की है. इससे मेमू ट्रेन के यात्रियों में अफरातफरी मच गई. सूचना पाकर केबिन ड्यूटी रेल कर्मचारी व विभिन्न विभागों के पदाधिकारी घटनास्थल पर जाकर स्थिति की जानकारी ली
8. जमशेदपुर के उलीडीह स्थित इतिहासिक फुटबॉल मैदान में दो दिवसीय सरना फुटबॉल ट्रॉफी का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो ने किया. इसमें झारखंड बंगाल और उड़ीसा से कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है. इस प्रतियोगिता में पहले स्थान पानी वाली टीम को एक लाख का ईनाम दिया जायेगा, जबकि दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 70000 और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 35000 रुपये का ईनाम दिया जाएगा.
9. झारखण्ड में JSSC की ओर से लैब और पीजी टीचर की बहाली को लेकर अनइंप्लॉयड यूथ स्ट्रगल कमेटी ने शनिवार को कोल्हान स्तरीय युवा कन्वेंशन का आयोजन किया. जिसमें झारखंड सरकार द्वारा निकाले गए बहाली को एक छलावा करार देते हुए युवाओं के साथ मज़ाक बताया गया. कमेटी की ओर से युवाओं से इसका पुरजोर विरोध करने की अपील की गई.
10. जमशेदपुर । धालभूम अनुमंडल न्यायिक पदाधिकारी ने शनिवार को कदमा गणेश पूजा मैदान में धारा 144 को जारी रखने का आदेश निर्गत किया है। इसके तहत हिंसक जूलूस, धरना- प्रदर्शन, रोड जाम, पुतला दहन आदि पर रोक रहेगी। कदमा गणेश पूजा मैदान के एक हिस्से पर पूर्व सांसद सुनील महतो का स्मारक निर्माण को लेकर राजनीतिक संगठनों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।