जमशेदपुर
सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास साहेब के जन्म दिहाड़े की संगत ने खुशियां मनाई. रविवार को इस मौके पर विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया, जिसमें इलाका संगत के साथ साथ परसुडीह, खासमहल, सुंदरनगर की संगत गुरू दरबार में नतमस्तक हुई. सबसे पहले सुबह में सिख स्त्री सत्संग सभा की महिलाओं ने श्री सुखमणि साहेब का पाठ किया. उसके बाद भाई मनप्रीत सिंह एंड टीम ने गुरबाणी कीर्तन व कथा के जरिये संगत को गुरु भक्ति से निहाल किया. विशेष मौके पर टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व ग्रंथी बाबा ठाकुर सिंह ने अरदास कर सरबत के भले की कामना की और कीर्तन दरबार का समापन हुआ. अंत में संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया. समागम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान लखविंदर सिंह, चेयरमेन इंदरजीत सिंह उर्फ साब, जसवंत सिंह, रंजीत सिंह, सेंट्रल सिख सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी सुखजीत कौर, गोलपाहाड़ी की प्रधान परमजीत कौर, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, जसविंदर कौर, त्रिपता कौर, पूर्व प्रधान गुरमीत कौर, सिख नौजवान सभा के तरणदीप सिंह, छोटू, डिकिंग, जसपाल सिंह आदि ने सहयोग किया.