जमशेदपुर की दस बड़ी खबर
- जमशेदपुर। गोविंदपुर थाना इलाके में सोमवार को हरियाणा के यमुना नगर थाना पुलिस गबन के मामले में छापामारी की. स्थानीय पुलिस की मदद से हरियाणा पुलिस ने मधुसूदन अपार्टमेंट निवासी जगजीत कौर उर्फ जश्न को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।
- जमशेदपुर । एर्नाकुल्लम टाटा ट्रेन संख्या 06192 में आंध्रप्रदेश के मदनपल्ली निवासी मनोज कुमार सफर कर रहे थे. उन्हें राउरकेला स्टेशन में उतरना था. इस बीच ट्रेन में वह बैग भूलकर उतर गए और उनका बैग आरपीएफ ने बरामद कर जीआरपी चक्रधरपुर को सुपुर्द किया
- जमशेदपुर । बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधीनगर में 7 अक्टूबर को विकास जॉनी के बंद घर का में छप्पर तोड़कर चोरी की घटना हुई थी. इस मामले का पुलिस ने 24 घंटे में खुलासा करते हुए चोरी गया सामान बरामद किया. वहीं चोरी करने के आरोपी चार नाबालिग समेत बजरंग टेकरी के गोपाल कुमार साव को गिरफ्तार किया. आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है,
- जमशेदपुर के जम्बू आखड़ा समिति द्वारा आगामी 25 नवम्बर को बजरंग विजय मंदिर प्रांगण मे सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जायेगा, आर्थिक रूप से अक्षम 7 जोड़ों का विवाह यहाँ संपन्न करवाया जायेगा. 10 नवम्बर तक इसके लिए रेजिस्ट्रेशन किया जायेगा, जिसके बाद 7 चयनित जोड़ों के परिवार के रजामंदी के साथ विवाह हिन्दू रीती रीवाज के साथ संपन्न करवाया जायेगा, जहाँ सभी जोड़ों को गृहस्थ जीवन शुरू करने हेतु तमाम सामान साथ ही विवाह हेतु आभूषण भी प्रदान किया जायेगा.
- जमशेदपुर । कांग्रेस कार्यसमितिके स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिख कर लॉकडाउन उल्लंघन के दर्ज मामलों को वापस लेने का अनुरोध किया।
- जमशेदपुर । उपायुक्त के निर्देश पर 06 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक सभी प्रखण्डों में तिथिवार दिव्यांगता कैम्प लगाया जा रहा है। उसी क्रम में आज 10 अक्टूबर को घाटशिला में कैंप लगाया गया हैं. जिला प्रशासन की अपील- ज्यादा से ज्यादा की संख्या में दिव्यांगजन इस कैम्प में शामिल होते हुए अपना प्रमाण पत्र अवश्य बनवाएं
- जमशेदपुर । पिछले दिनों सरजामदा गुरुद्वारा कमेटी के बैनर तले सिख संगत श्री गुरु गोबिंद नगरी पटना साहेब की धार्मिक यात्रा पर गई थी. पटना साहेब में तख़्त श्री हरमंदर साहिब पटना के प्रधान सरदार जगजोत सिंह एवं जनरल सकतर सरदार इंदरजीत सिंह के द्वारा सरजमदा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सभी मेंबरों को सम्मानित किया गया.
- जमशेदपुर। कदमा थाना क्षेत्र के बीएच एरिया के रहने वाले इरशाद अहमद के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने करीब पांच लाख रुपये मूल्य की जेवरात पर अपना हाथ साफ कर दिया. घटना के दिन इरशाद परिवार के साथ अपने संबंधी के यहां गये हुये थे. लौटने पर देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है और भीतर के सामान बिखरे हुये हैं. इसके बाद घटना की जानकारी कदमा थाने में जाकर दी और अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया
- जमशेदपुर। ईद ए मिलाद उन नबी के अवसर पर ह्युमन वेल्फेयर ट्रस्ट, भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा आजाद मैरिज हॉल मानगो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में आज रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान अभियान के तीसरे दिन आज 201 यूनिट रक्तदान सम्पन्न हुआ, आज एक साथ दो स्थान पर मानगो में ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया जहां ब्रह्मानंद ब्लड सेन्टर के तकनिशियनों ने रक्त संग्रहण का कार्य किया गया।
- भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 656वें नेत्र ज्योति यज्ञ का ऑपरेशन सत्र आज बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में सम्पन्न हुआ। 24 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया।