जमशेदपुर। जुगसलाई स्थित श्री टाटानगर गौशाला में दो दिवसीय गोपाष्टमी समारोह 1-2 नवम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस संबंध में श्री टाटानगर गौशाला कमिटी के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला, महासचिव महेश गोयल, कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल एवं राजेश हरनाथका ने बताया कि आगामी 01 नवम्बर मंगलवार को जुगसलाई गौशाला में सुबह 10.30 (साढ़े दस बजे) से सामुहिक गोपूजन एवं आरती का आयोजन होगा। इसी दिन शाम को 05 बजे से श्री टाटानगर गौशाला का 103वां वार्षिक अधिवेशन सह गोपाष्टमी समारोह का आयोजन होगा। गोपाष्टमी समारोह में समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगें। दूसरे दिन 02 नवम्बर बुधवार को कलियाडीह स्थित गौसदन में सुबह 10.30 (साढ़े दस बजे) बजरंगबली का पूूजन-अर्चन, भजन समारोह होगा। साथ ही दोपहर में सपरिवार प्रसाद का आयोजन होगा। गौशाला कमिटी द्धारा सभी गौ भक्तों को समारोह में समय पर आने का अनुरेाध किया गया हैं। मालूम हो कि श्री टाटानगर गौशाला कमिटी द्धारा जुगसलाई और कलियाडीह दोनों गौशाला की देखरेख की जाती हैं।