चरणजीत सिंह, जमशेदपुर
दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में वायलिन, गिटार और सितार बजाने वालों को ग्रुप सी में नौकरी दी जाएगी. वर्ष 2022-23 के लिए सांस्कृतिक कोटे से बहाली को लेकर रेलवे जोन में यह आदेश हुआ है. इससे दो लोगों को 19 सौ ग्रेड पे की नौकरी मिलेगी. इस संबंध में अधिसूचना जारी कर इच्छुक अभ्यर्थियों से 14 नवंबर तक वेबसाइट में आवेदन मांगा गया है. सांस्कृतिक कोटे से बहाल वायलिन, गिटार एवं सितार वादक को भी अन्य कर्मचारियों की तरह सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा खेलकूद (क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबाल समेत अन्य) कोटे से 21 पदों को भरने की तैयारी रेलवे जोन में चल रही है. इससे विभिन्न तरह के खेल में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अवसर मिलेगा. दूसरी ओर, स्काउट एंड गाइड कोटे से ग्रुप सी और ग्रुप डी में 10 पदों पर रेलवे युवाओं को अवसर देगा. जानकारी के अनुसार दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में पहले सांस्कृतिक, खेलकूद और स्काउट एंड गाइड कोटे से युवाओं की बहाली हुई है. इन कोटे से बहाल कर्मचारी अब चक्रधरपुर व अन्य मंडलों के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो समय-समय पर मंडल स्तर पर सांस्कृतिक संघ के माध्यम से कार्यक्रम करते हैं. स्काउट एंड गाइड के कैडेट नौकरी में रहते सेवा कार्य में स्टेशन से लेकर कॉलोनी तक सक्रिय रहते हैं. इसी तरह रेलवे में खेलकूद कोटे से बहाल कर्मचारियों ने विश्व स्तर पर पदक हासिल किये हैं.