चरणजीत सिंह, जमशेदपुर
लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे प्रशासन ने बिहार के यात्रियों की सुविधा के लिए सौगात दी है. लोग पर्व मानाने में बड़ी संख्या में पैतृक गांव बिहार आना जाना करते हैं. ऐसे में पूजा की भीड़ में उन्हें कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशानी होती है. ऐसे में रेलवे ने छठ पूजा स्पेशल ट्रेन संतरागाछी से पटना के बीच चलाने की घोषणा की है, जो की 28 अक्टूबर को संतरागाछी से खुलकर 29 को पटना पहुंचेगी और उसी दिन पटना से चलकर अगले दिन संतरागाछी आएगी. यह स्पेशल ट्रेन केवल एक फेरा ही लगाएगी. ट्रेन में तीन जनरल, 12 स्लीपर, तीन थर्ड और दो सेकेंड एसी कोच होंगे. इस बाबत सभी स्टेशनों को मंगलवार को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.
ट्रेन की समय सारणी
08109 ट्रेन संख्या 28 अक्टूबर को शुक्रवार की दोपहर 14.55 से संतरागाछी से प्रस्थान करेगी. शाम 18.25 बजे टाटानगर पहुंचेगी. पांच मिनट के ठहराव के बाद 18.30 बजे ट्रेन खुलकर पुरुलिया, मुरी, रांची, अगले दिन 29 अक्टूबर की सुबह 10.30 बजे पटना पहुंचेगी.
08110 ट्रेन संख्या 29 अक्टूबर शनिवार को उसी दिन 11.30 बजे पटना से प्रस्थान करके 29_30 अक्टूबर की रात 1.15 बजे टाटा पहुंचेगी और पांच मिनट के ठहराव के बाद भोर 4.20 बजे संतरागाछी में यात्रा समाप्त करेगी.