जमशेदपुर
हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन सोमवार रात आसनबनी और टाटानगर स्टेशन के बीच बेपटरी होने से बच गई. इससे यात्रियों में दहशत फैल गई. भला हो कि लोको पायलट को खराबी का पता चल गया. चालक ने ट्रेन को धीमी गति में चलाकर टाटानगर स्टेशन पहुंचाया. जिसके बाद इंजन के बाद की दूसरी एसएलआर बोगी को टाटानगर में बदला गया. इंजन आगे पीछे कर बोगी काटने व जोड़ने के चक्कर में ट्रेन करीब तीन घंटे तक टाटानगर स्टेशन में खड़ी रही. इससे यात्रियों में हंगामे का माहौल था, लेकिन आरपीएफ के जवानों व अन्य अधिकारियों ने यात्रियों को परेशानी बताकर शांत करा दिया. जानकारी के अनुसार पटरी पर सरपट दौड़ रही हावड़ा मुंबई मेल में इंजन के बाद की दूसरी बोगी के नीचे से अचानक तेज आवाज निकलने लगी. संभवत: बोगी तेज स्पीड के दौरान लाइन के नीचे किसी ठोस वस्तु से टकरा गई थी. पहले तो मवेशी से टकराने की आशंका जताई गई थी लेकिन पुष्टि नहीं हुई. बोगी के नीचे लोहे का एंगलनुमा रड टूट गया था. इससे रेलककर्मी बोगी की मरम्मत कर ट्रेन रवाना करने की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रियों को उतारकर उक्त बोगी को काटकर अलग कर दिया गया. क्षतिग्रस्त बोगी को बाद में हावड़ा जांच के लिए भेजा जाएगा. बहरहारल, घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.