जमशेदपुर।
विगत 10 अक्टूबर को जीआरपी, टाटा में दो लैपटॉप, तीन मोबाइल व अन्य सामान की चोरी के संबंध में दो एफआईआर दर्ज किए गए थे. चोरी की सूचना मिलने पर सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की गई और अपराधी की पहचान पिंटू प्रसाद सोनी के रूप में हुई. तब आरपीएफ एएसआई बलबीर प्रसाद की फ्लाइंग टीम सीकेपी के स्टाफ, अधिकारी और कर्मचारियों के साथ आरपीएफ पोस्ट टाटा के इंचार्ज की देखरेख में जीआरपी टाटा के साथ, “ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत” एक संयुक्त छापेमारी की गई. इस दौरान जुगसलाई दुखू बाजार के पास से पिंटू प्रसाद सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पिंटू प्रसाद सोनी के प्रमुख बयान के अनुसार जुगसलाई एलसी गेट के पास छापेमारी की गई और एक अपराधी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद से एक मोबाइल बरामद किया और फिर से बावनगोरा चौक मानगो पर छापा मारा गया. जहां मो. मुस्तकिम उर्फ मोनी को गिरफ्तार किया गया और उससे दो लैपटॉप, एक मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया गया.
25 हजार का सामान हुआ जब्त
बदमाशों के पास से 2 लैपटॉप (एचपी और लेनोवो), 2 मोबाइल (नोकिया और सैमसंग), 01 ईयरपॉड (ऐप्पल), 1 चार्जर (एप्पल), 2 लैपटॉप चार्जर, एक मोबाइल चार्जर, आईआईएम की एक वित्तीय पुस्तक और दो लैपटॉप बैग. बरामद सामान का मूल्य लगभग 25 हजार रुपये आंका गया है.
ये हुए गिरफ्तार
पिंटू प्रसाद सोनी निवासी एमई स्कूल रोड, सेवा सदन के पास, जुगसलाई.
प्रकाश दास उर्फ तिग्गी निवासी बागबेड़ा गांधी नगर और मोहम्मद मुस्तकिम उर्फ मोनी निवासी रोड नंबर 06, चुड़ी लाइन, पुराना पुरुलिया रोड, आजाद नगर, मानगो.