जमशेदपुर
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के पटमदा प्रखंड के कमलपुर पंचायत में ‘आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ जुगसलाई के मंगल कालिंदी ने किया. इस दौरान शिविर में इकट्ठे हुए पंचायत के ग्रामीणों से सीधे विधायक रूबरू हुए और उनकी समस्याओं से भी अवगत होकर अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. शिविर में आने वाले ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान, योजना का लाभ, योजना की जानकारी के लिए विभिन्न विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी अलग अलग स्टॉल लगाकर सेवा को उपस्थित रहे.
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि पूर्व में भी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हेमंत सरकार ने किया था जिसका लाभ सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को मिला था. इस बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास है कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले और कोई भी ग्रामीण किसी भी योजनाओं से वंचित ना रहे. विधायक ने और कहा कि राज्य को अलग हुए 22 वर्ष हो गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा भाजपा और आजसू ने मिलकर ही सरकार चलाई है लेकिन उन्होंने आज तक झारखंड के गरीब , किसान, मजदूर ग्रामीणों के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम के बारे में सोचा भी नहीं , लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने दूसरी बार यह कार्यक्रम आयोजित कर या साबित किया है कि यह सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति को उसका हक दिलाने के लिए काम कर रही है ताकि कोई भी गरीब ग्रामीण किसी भी योजनाओं से वंचित ना रह सके. विधायक ने और कहा कि हेमंत सरकार ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की शुरुआत की है जिससे झारखण्ड की लाखों किशोरियों की उम्मीदों को पंख लगेंगे और उन्हें निम्न तरीकों से आर्थिक लाभ दिया जाएगा. इससे उन्हें पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी. इस योजना का लाभ राज्य की 8,86,660 बच्चियों को मिलेगा जिसमें 479 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. एक बार फिर से राज्य सरकार ने ‘आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का आयोजन किया है. यह दूसरा चरण उन व्यक्तियों को समर्पित होगा, जो पूर्व के अभियान में योजनाओं के लाभ से वंचित रह गए थे.
मौके पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, अश्विनी महतो, जामिनी कांत, कालीपदों महतो, जिला पार्षद खगेन महतो ,सुभाष कर्मकार, दयाल महतो, दिवाकर टूडू और झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.