रेल खबर।
East Coast Railway के संबलपुर रेल मंडल के सरला स्टेशन में एक मालगाड़ी पलट गयी है. हादसा बुधवार रात की बताई जा रही है. संबलपुर रेल मंडल में हुए इस हादसे के कारण चक्रधरपुर रेल मंडल की दो ट्रेनें रद्द हो गयी है. जानकारी के मुताबिक बुधवार रात सीमेंट लदी मालगाड़ी सरला स्टेशन के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरकर पलट गए हैं. हादसे के बाद मौके पर बचाव राहत का काम जारी है. मैन लाइन में हुए हादसे के कारण ट्रेन परिचालन देर रात से ही प्रभावित है. इस रेल हादसे के कारण गुरूवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस और झारसुगुड़ा संबलपुर पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों के रद्द किये जाने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं. खासकर छात्रों को इस रेल हादसे के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. त्योहारों में छुट्टी के बाद वापस कॉलेज लौटने वाले छात्रों ने बड़ी संख्या राउरकेला भुवनेश्वर इंटरसिटी एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था लेकिन अब हादसे के कारण अचानक ट्रेन रद्द किये जाने से छात्र परेशानी में पड़ गए हैं.