चाईबासा।
हॉकी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन ने बोर्डिंग हॉकी सेंटर का उद्घाटन किया। मेघाहातुबुरु सेल खदान प्रबंधन के सीजीएम आरपी सेलबम ने मेघाहातुबुरु के हॉकी फीडर अकादमी मैदान में इसका उद्घाटन किया है। सेल मेघाहातुबुरु प्रबंधन ने सीएसआर के तहत इस सेंटर का शुभारंभ किया है.।
इस दौरान सीजीएम ने कहा कि सारंडा की धरती खेल की धरती है, यहाँ खेल खेल प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्होंने हॉकी अकादमी के खिलाड़ियों से ओलिंपिक मैडल जीतकर राज्य और देश दुनिया का नाम रोशन करने की अपील की और खिलाडियों का हौसला बढ़ाया. उन्होंने कहा की सेल प्रबंधन द्वारा हर संभव सहयोग खिलाडियों को पहुँचाया जा रहा है. प्रशिक्षक जगदीप महाराणा द्वारा प्रशिक्षण हॉकी के खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. बोर्डिंग हॉकी सेंटर में खेल की बारीकियां सिखने वाले खिलाड़ियों को कीट के साथ साथ भोजन पानी आदि आवासीय जरुरत की चीजें मुफ्त में सेल द्वारा प्रदान की जाएगी