जमशेदपुर। सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बिष्टुपुर स्तिथ चैम्बर भवन के तीसरे तल्ले पर नव पुनर्निर्मित के. पी. सभागार का उद्घाटन 14 अक्टूबर शुक्रवार को संध्या 06:30 बजे होगा। सभागार का उद्घाटन जियाडा जमशेदपुर के क्षेत्रीय निर्देशक प्रेम रंजन करेंगे। इस बात की जानकारी चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने दी।
उन्होंने बताया की हाल का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण श्री कमल अग्रवाल (कमल फार्मास्युटिकल्स, साकची) के द्वारा अपने माता-पिता स्व. तारा देवी – सुरजमल अग्रवाल के पुण्य स्मृति में करवाया गया है। उद्घाटन समारोह में सौजन्यकर्ता कमल अग्रवाल सपरिवार, चैंबर के पूर्व अध्यक्षगण, चैंबर के पदाधिकारी सहित चैंबर के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष विजय आनंद मुनका एवम् मानद महासचिव मानव केडिया ने सभी से इस उद्घाटन समारोह में ससमय उपस्थित होने का अनुरोध किया है।