जमशेदपुर ।
झारखंड सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने गुरुवार को जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत उत्तर पूर्वी गदड़ा पंचायत फकिर टोला के ढापू तालाब और बालीडूंगरी के कारगिल तालाब का निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक ने देखा कि तालाबों मैं काफी गंदगी भरी हुई है, जिस पर विधायक ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि वाह निजी खर्चे से उक्त तालाबों की साफ-सफाई करवाएंगे ताकि छठ पर्व में श्रद्धालुओं और व्रतियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो.
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि आस्था और विश्वास का महापर्व छठ को लेकर सभी नदी घाटों में जो कमी है, उसे दूर किया जाएगा. इसको लेकर के छठ घाटों और तालाबों का निरीक्षण कर रहा हूं. मौके पर पूर्व उपमुखिया बिरजू पात्रो, ग्राम प्रधान सुखलाल हेंब्रम, पूर्व पंचायत समिति सदस्य विश्वजीत भगत, मिथुन चक्रबर्ती, समाजसेवी जितेन्द्र सिंह, पुन्नु कर्माकर, उपमुखिया रतन लाल टुडू, वार्ड सदस्य कृष्णा दास, वार्ड सदस्य तुड़कू दिग्गी, जेना जमुदा, लखन समद, संतोष केवट, मनोज दास एवं ग्रामीण उपस्थित थे.