जमशेदपुर।
सनातन उत्सव समिति के कार्यकर्ता प्रतीक सिंह को सूचना मिली थी कि पैसेंजर आटो में प्रतिबंधित मांस ढोया जा रहा है. इसके बाद उन्होंने अपने संगठन के सदस्यों को सूचना देते हुए टेल्को से आ रहे आटो का पीछा किया. चालक यह भांप गया कि उसका पीछा हो रहा है तो वह तेज रफ्तार में युवकों को चकमा देकर नीलडीह गोलचक्कर होते हुए गोलमुरी क्लब के पीछे वाले रास्ते में पहुंच गया और आटो छोड़कर फरार हो गया. घटना शुक्रवार सुबह 9 बजे की है. इसके बाद घटनास्थल पर सनातन उत्सव समिति के पदाधिकारी भी पहुंच गए. गोलमुरी बस्ती के लोग भी जुट गए और प्रतिबंधित मांस पर रोक नहीं लगाए जाने का विरोध दर्ज करने लगे. सूचना पाकर गोलमुरी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने आटो व मांस को जब्त कर थाना ले जाया गया. थाना में समिति के कार्यकर्ता भी पहुंचे और थाना प्रभारी अरविंद कुमार से शीघ्र आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने आश्वस्त किया कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा, जिसके बाद समिति के लोग थाना से निकल गए. जिस आटो में मांस पकड़ा गया है पुलिस डीटीओ आफिस से उसके मालिक का पता लगाने में जुट गई है. इस बाबत पुलिस कानूनी कार्रवाई भी कर रही है.