जमशेदपुर
मानगो के शंकोसाई रोड नंबर एक की सड़क पुरी तरह जर्जर हो गई है. विगत एक वर्षों से यह हालात है. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन छोटी बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. गड्ढे में पानी भरा रहने के कारण लोगों को गड्ढा का अंदाज नहीं मिलता और लोग गिर कर के चोटिल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर कहा की लगातार एक वर्षों से हम लोग प्रयासरत हैं कि सड़क का निर्माण हो जाए, लेकिन हम लोगों को केवल आश्वासन और भरोसा मिला काम नहीं हुआ. स्थानीय लोगों ने विकास सिंह के साथ बैठक कर कहा की गहरी निंद्रा में सोये जिला प्रशासन को जगाने के लिए हम सभी 16 अक्टूबर रविवार के दिन शंकोसाई रोड नंबर एक में रामनगर के मुख्य चौराहे पर स्थानीय लोग एकत्रित होकर एक किलोमीटर पैदल मार्च कर डिमना मुख्य सड़क तक जाकर अपना विरोध प्रदर्शन कर जिला प्रशासन का आकृष्ट कराएंगे. स्थानीय लोगों ने कहा हम सभी को पूरा भरोसा था कि दुर्गा पूजा के पूर्व मानगो नगर निगम के द्वारा सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा, परंतु ऐसा नहीं हुआ. इसलिए मानगो नगर निगम के ऊपर से स्थानीय लोगों का भरोसा टूट चुका है. इसलिए लोग अब आंदोलन के राह में जाने को मजबूर हैं. मौके में उपस्थित विकास सिंह ने कहा रविवार को सांकेतिक पैदल मार्च होगा अगर जल्द सड़क के निर्माण का प्रक्रिया आरंभ नहीं हुआ तो पैदल हम सभी उपायुक्त के कार्यालय जाएंगे. आज के जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से विकास सिंह, राजेश साहू, दुर्गा दत्ता ,सुशीला शर्मा, विजय प्रसाद, सुनील शर्मा, शिशु गौड, रविंद्र नाथ डे, गोपाल प्रसाद, प्रमोद शर्मा, करवान गौड, राकेश मंडल, दिलीप साव, मनोज ओझा, विजय साहू, राम सिंह, लोकनाथ गौड, शंकर साव, सुमित सारंगी,काशी नाथ गोस्वामी, सतीश कुमार, मुन्ना शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे.