जमशेदपुर।
- शारदामणि स्कूल की छात्रा के आत्महत्या करने का मामला तूल पकड़ा.
जमशेदपुर। साकची स्थित शारदामणि स्कूल में परीक्षा देने के दौरान एक शिक्षिका ने सीतारामडेरा छायानगर की रहने वाली छात्रा ने चिट जांच के क्रम में कपड़े उतरवा दिए. घटना में शर्मिंदगी महसूस कर रही छात्रा ने घर आकर खुद पर केरोसिन तेल डालकर आग लगा ली. टीएमएच में उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. वही अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है। वही पूरी घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी देर रात टीएमएच पहुंचे और पुरे मामले की जॉंच की । उधर स्कूल प्रबंधन ने कपड़े उतारने की घटना से साफ इनकार किया है। वही उधर लड़की की स्थिकी गंभीर बनी हुई है।
2.शिक्षिका की आत्महत्या में बिरसानगर से रिटायर्ड दारोगा गिरफ्तार
जमशेदपुर।रांची के अनगड़ा की शिक्षिका मधु चंदा को आत्महत्या ते लिए प्रेरित करने के मामले में पुलिस ने बिरसानगर से सेवानिवृत दारोगा विनोद कुमार को गिरफ्तार किया हैं। उसकी गिरफ्तारी बिरसानगर के बीएड क़ॉलेज रोड स्थित बाकला कॉम्लेक्स से गिरफ्तार किय़ा गया हैं।पुलिस विनोद को गिरफ्तार कर रांची ले गई है।
3 आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार: उपायुक्त ने शहरी क्षेत्र के लोगों से कैम्प में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने की अपील की
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है । आज 10 प्रखंडों एवं 01 नगर निकाय में आयोजित शिविर में शाम 7 बजे तक के ऑनलाइन इंट्री के मुताबिक पिछले दो दिनों में सबसे ज्यादा 14062 लाभुकों ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विभिन्न पंचायत स्तरीय शिविरों में अपना आवेदन जमा किए। अभियान के तीसरे दिन तक 35083 आवेदन प्राप्त हो चुके है उपायुक्त विजया जाधव ने नगर निकाय क्षेत्र में निवासरत लोगों से अपील की गई है कि अपने नजदीकी कैम्प में आकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूर उठायें।
4 187 सरकारी विद्यालयों को अधिकारियों ने लिया गोद, शिक्षण व्यवस्था में आवश्यक सुधार हेतु किया जाएगा प्रयास
जमशेदपुर।कोराना काल के दो वर्षों में विद्यालयों के बंद रहने के कारण सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा के स्तर में कमी देखी जा रही है। बच्चे अपनी कक्षा की दक्षता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से बच्चों की अधिगम क्षमता में वृद्धि हेतु अनेक प्रयास किये जा रहे हैं। जिलान्तर्गत कार्यरत पदाधिकारियों के अनुभव से सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु सकारात्मक पहल की आवश्यकता को देखते हुए जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव समेत सभी वरीय पदाधिकारीगण, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारियों ने 5-5 विद्यालय वहीं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी तथा नगर निकाय पदाधिकारियों ने 2-2 विद्यालय को गोद लिया है।
5.जिला प्रशासन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक, मतदान केन्द्रों के रेशनाइलाजेशन पर किया गया विमर्श
जमशेदपुर।
48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केन्द्रों के रेशनलाइजेशन के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम-सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार मीणा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की गई । बैठक में तीनों सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, भारतीय जन मोर्चा, कांग्रेस एवं सी.पी.आई. राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित हुए । राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा रेशनलाइजेशन से संबंधित मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन करने की बात कही गई, तदुपरांत आगामी सोमवार को प्रति वेदित करने की बात कही गई । निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के निर्देशानुसार 48-जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र भवन क्षतिग्रस्त होने की स्थिति अथवा मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक होने पर नए मतदान केंद्र बनाये जाने पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विमर्श किया गया । साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली जनवरी, 2023 को अहर्ता तिथि मानकर फोटोयुक्त मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भी विस्तृत जानकारी दी गई ।
6 बिरसानगर में पी०एम० आवास के लिए जमशेदपुर अ०क्षे०स० लगा रही लोन मेला
जमशेदपुर।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना ।जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर बैंको के साथ बैठक के उपरांत दिनांक- 20.10.2022 को बिरसानगर आवासीय परिसर मे प्रातः 10 बजे लोन मेला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
7 .के.जी.बी.वी, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय में 16 अक्टूबर को लगेगा एकदिवसीय कैम्प
जमशेदपुर।
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला अंतर्गत सभी कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, झारखण्ड आवासीय बालिका विद्यालय एवं आश्रम विद्यालय में 16.10.2022 को प्रातः 10.30 बजे से 04.00 बजे अपराह्न तक कैम्प लगाये जाने का निर्देश दिया गया है। आवासीय विद्यालयों में अध्यनरत सभी छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना से लाभान्वित / अच्छादित कराने हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है ।
8.पंचायतों में लगने वाले कैम्प से एक दिन पूर्व ही योजनाओं का फॉर्म ग्रामीणों के बीच वितरित करायेः उपायुक्त
जमशेदपुर। 12 से 22 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम के प्रथम चरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने सभी प्रखंडों के बीडीओ एवं सीओ के साथ समीक्षा बैठक कर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होने पिछले दो दिनों में पंचायत स्तरीय शिविरों में प्राप्त 20,000 से ज्यादा आवेदनों पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि लोगों की अच्छी तादाद कैम्पों में आ रही है, उन्हें सही जानकारी देते हुए ज्यादा से ज्यादा आवेदन प्राप्त करना एवं योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें । जिला उपायुक्त ने कहा कि वैसे ग्रामीण जो अपने पंचायत में आयोजित शिविर में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाये और नजदीक के दूसरे पंचायत में आवेदन देने आते हैं तो उनका भी आवेदन जमा लें। आवेदन स्वीकारने को लेकर कोई भौगोलिक बाध्यता नहीं है बल्कि आमजन की सुविधा मात्र को ध्यान में रखते हुए उनके पंचायत में कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
9.बर्मामाइंस में फायरिंग के आरोपी ने किया सरेंडर
जमशेदपुरः बर्मामाइंस पुलिस के समक्ष मनोज दास पर फायरिंग के आरोपी कुणाल यादव ने आत्मसमर्पण कर दिया है. करवा चौथ के दिन पत्नी के कहने पर उसने यह कदम उठाया. फिलहाल कुणाल को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
10 मानगो में फ्लैट के बेसमेंट में जमे पानी में डूबने से बच्चे की मौत
जमशेदपुरः मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 15 स्थित अविष्कार हाईट्स के बेसमेंट में जमे पानी में खेलने के दौरान तीन वर्षीय शहनवाज की डूबने से मौत हो गई. बच्चा कपाली का रहने वाला है. वे यहां मां मेहरुन खातून के साथ रिश्तेदार के घर आया था.