जमशेदपुर।
टाटानगर रेलवे के विभिन्न विभागों के कर्मचारी आधुनिक सुविधायुक्त फ्लैट में रहेंगे. रेलकर्मियों को महानगरों की तर्ज पर बेहतर सोसाइटी और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने के लिए यह योजना बनी है. बहुमंजिला फ्लैट बनाने का प्रस्ताव चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने दक्षिण पूर्व जोन में भेजा था, जो मंजूर हो गया है.
दूसरी ओर, आरएलडीए (रेल भूमि विकास प्राधिकरण) ने टाटानगर रेलवे की ट्रैफिक कॉलोनी में सर्वे कर फ्लैट के लिए जगह चिह्नित की है. इससे आरएलडीए (रेल भूमि विकास प्राधिकरण) टाटानगर में 760 फ्लैट बनाने की तैयारी में है, लेकिन इंजीनियरिंग विभाग फ्लैट की संख्या बढ़ाना चाहता है. दरअसल टाटानगर में करीब 37 सौ कर्मचारी नियुक्त हैं, जबकि क्वार्टर 2518 हैं. कर्मचारियों को स्टेशन से दूर किराए के मकान में रहना पड़ता है. फ्लैट बनने से रेल कर्मचारियों की आवासीय समस्या दूर हो जाएगी.
जर्जर क्वार्टर तोड़कर बनेगा फ्लैट
अपार्टमेंट बनाने के लिए रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी स्थित करीब 600 जर्जर और अवैध कब्जे वाले क्वार्टर तोड़े जाएंगे. इसके लिए चक्रधरपुर मंडल में जल्द ही टेंडर होने वाला है, ताकि क्वार्टर तोड़कर एजेंसी मलबा भी उठा ले. इससे क्वार्टर पर अवैध कब्जे की समस्या नहीं रहेगी.
आदित्यपुर में बना है फ्लैट
थर्ड लाइन बिछाने के दौरान आदित्यपुर में वर्षों पुराने रेलवे क्वार्टर को तोड़ दिया गया. जहां अब आरबीएनएल तीन मंजिला फ्लैट बना रहा है. 24 फ्लैट रेल कर्मचारियों को आवंटित भी हो गया, जबकि 48 फ्लैट में काम शुरू है. टाटानगर में भी इसी तर्ज पर फ्लैट बनेगा.