चरणजीत सिंह,
जमशेदपुर
सिख धर्मावलंबियों के अवतार दिवस पर आगामी 8 नवंबर को जमशेदपुर में नगर कीर्तन निकलेगा. कोरोना को लेकर दो साल से एक भी नगर कीर्तन नहीं निकाला गया था. ऐसे में इस बार नगर कीर्तन निकलने को लेकर संगत में उत्साह बना हुआ है. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देखरेख में निकलने वाले निकलने वाले नगर कीर्तन को लेकर प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के नेतृत्व में तैयारियां शुरू हो गई है. बताया जाता है की इस बार नगर कीर्तन की सेवा के लिए जुगसालाई गौरीशंकर रोड, सोनारी और जेम्को आजादबस्ती गुरुद्वारा कमेटी की ओर सीजीपीसी को आवेदन प्राप्त हुए हैं. नगर कीर्तन की सेवा किसे मिलेगी, इस पर रविवार 16 अक्टूबर को सीजीपीसी की आमसभा में मोहर लगेगी.
आमसभा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुलिस प्रशासन से मांगा गया सहयोग
सीजीपीसी में दो गुटों को लेकर चल रहे विवाद के बीच प्रधान मुखे ने आमसभा में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन को आवेदन देकर सहयोग मांगा है. विरोधी गुट पहले ही आमसभा का विरोध करने का एलान कर चुका है. उनकी ओर से भी प्रशासन को आवेदन दे चुका है. ऐसे में आमसभा में हंगामा होने के आसार बने हुए हैं. बहरहाल, प्रधान मुखे नगर कीर्तन को यादगार बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा की आमसभा में केवल नगर कीर्तन निकाले जाने को लेकर ही विचार विमर्श किया जायेगा. चुनाव को लेकर प्रकाश पर्व के बाद आमसभा बुलाई जाएगी और संविधान अनुसार चुनाव कराया जायेगा