जमशेदपुर।
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत डीबीएमएस स्कूल के पास सड़क दुर्घटना में शुक्रवार की रात सोनारी आदर्शनगर फेज 7 निवासी प्रशांत कुमार पांडे (37) की मौत हो गई. मृतक सीआरपीएफ में जवान था और छत्तीसगढ़ में पोस्टेड था. शनिवार सुबह सड़क में घायल व्यक्ति के होने की सूचना पर कदमा थाना के एएसआई सीताराम डांगी मौके पर पहुंचे और मोबाइल से प्राप्त मृतक की पत्नी को फोन किया गया. उसके बाद सरायकेला एसपी आफिस में लिपिक के पद पर कार्यरत मृतक का बड़ा भाई अभिषेक पांडे मौके पर पहुंचा और शव की पहचान की. इस घटना के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. अभिषेक पांडे ने बताया कि दुर्गापूजा की छुट्टी लेकर भाई घर आया था. दीवाली के बाद उसे उसे वापस लौटना था. शुक्रवार की शाम वह स्कूटी संख्या जेएच05डी-5327 से बाजार के लिए निकला था. रात 11.30 बजे उसके घर नहीं पहुंचने पर फोन किया तो उसने कहा कि वह लौट रहा है, लेकिन रात भी नहीं पहुंचा. सुबह कदमा थाना से सूचना आई कि भाई की सड़क दुर्घटना हो गई है. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है. थाना को दिये बयान में भाई ने बताया कि किसी व्यक्ति या जानवर को बचाने के क्रम में संभवता बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिस कारण उसकी मौत हो गई. भाई ने बताया कि प्रशांत ने एनएसजी कमांडो की ट्रेनिंग भी ले रखी थी. वह कई बड़े नेताओं का बॉडीगार्ड भी रह चुका था