जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के मुसाबनी प्रखंड के मुर्गाघुटू पंचायत में आयोजित सरकार आप के द्वारा कार्यक्रम में दो महिलाओं को समान्नपुर्वक जीविका चलाने हेतु फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत आर्थिक सहयोग किया गया है जबकि 10 विधावाओं का पेंशन स्वीकृति करके समाज में जीने हेतु सहयोग प्रदान करने का काम किया गया है। सभी को मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित घाटशिला के विधायक श्री रामदास सोरेन, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री चंचला कुमारी, अंचल आधिकारी श्री राम नरेश सोनी के हाथों से प्रदान किया गया है।
समाज में समान से जीने का अवसर दी है- संतोषी धीवर एवं मिला धीवर।
ग्रामीण क्षत्रों में हड़िया दारू बेचने के कारोबार से जुड़ी महिला संतोषी धीवर को फूलो झानो आशीर्वाद योजना का लाभ देकर समाज में सम्मानजनक रोजगार उपलब्ध करा दिया गया है और अपने नए सपनों को पंख देने की दोनों के चेहरे पर खुशी के मुस्कान देखी जा सकती है।संतोषी ने बताया कि वर्ष 2001 से कुलगोडा गांव में हड़िया दारू बेचने का कारोबार करती थी, और अपमानित का सामना करना पड़ता था लेकिन मुर्गाघुटू में आयोजित सरकार आप के द्वार कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के बीपीएम सुश्री प्रियका कुमारी, पीआरपी सुश्री पूजा गोप, सीसी श्रीमती कमलीनी देवी के सहयोग से इस योजना का लाभ मिला है और इस योजना के तहत अब छोटा सा होटल खोलकर खाद्य समाग्री बेचने का काम कर रहे है। इससे हमे सम्मान भी मिल रही है और मेरी घर की आर्थिक स्थिति भी ठिक हो रही है। उन्होंने बताया कि मेरे पति गोगा धीवर मछली बेचने का काम करते है इससे घर की तंगी दूर नहीं हो पाती है। अब मेरे बच्चे भी स्कूल जा रहे है।
मिला धीवर ने बताया कि मेरे पति सोमेन्द्र धीवर की मृत्यु होने के बाद हड़िया दारू वर्ष 2009 में जैसे अपमानित कारोबार कर रही थी। मगर इस शिविर के माध्यम से हमे सम्मानपूर्वक जीवन ज्ञापन हेतु योजना का लाभ दिया गया है। और घर के तंगी को दूर करने का काम कर रही हुॅ। इस योजना के तहत सब्जी बेचने का कारोबार करके अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान कर रही हुॅ।
शिविर के उद्घाटन विधायक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, मुखिया मोचीराम हांसदा, पंचायत समिति सदस्य आदि द्वारा सयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। मौके पर विधायक द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना को आप के घर के द्वार के समक्ष लाई है इसका भरपूर लाभ उठाए। आज के शिविर में कुल 1128 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 590 का समाधान शिविर में कर दी गई। श्रम पोर्टल पुराना पंजीकरण में 56 स्वास्थ्य जाँच 256 साप्ताहिक स्वास्थ्य एवं पोषण 361 मनरेगा नया जॉब कार्ड 10 मुख्यमंत्री पशुधन योजना 22 नया राशन कार्ड राशन 5 कार्ड सुधार 6 फूलो झानो आशीर्वाद योजना 2 धोती साड़ी में 126 आदि योजना में लाभुकों के बीच परिसम्पत्ती एवं प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर मुसाबनी प्रखंड के सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति थे।