जमशेदपुर। शनिवार को वर्ल्ड हैंड वॉश डे के अवसर पर जेवियर्स पब्लिक स्कूल डोरका साईं, आसनबनी में रोटरी क्लब आफ जमशेदपुर की ओर से हाथ धोने के फायदे और सही तरीके के बारे में विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर जेवियर्स पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुनील सिंह, रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर अध्यक्ष सतनाम कौर कपुला, सचिव मांगीलाल चावला, राजीव चचरा, संजय शर्मा, सुनीत कुमार, समाजसेवी रोशन झा आदि उपस्थित थे। सबने कहा कि हम दिन भर में हाथों से कई काम करते हैं। ऐसा करने में उँगलियों व हथेली के गंदे व संक्रमित होने की सम्भावना होती है। संक्रमण करने वाले जीवाणु या विषाणु इतने छोटे होते हैं कि आंखों से दिखाई नहीं देते हैं। ऐसे में खाने से पहले और खाने के बाद अच्छी तरह से हाथ धोना बेहद जरुरी है। मालूम हो कि जेवियर पब्लिक स्कूल में इस तरह के सामाजिक एवं बच्चों की उन्नति से संबंधित अनेक कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं।