जमशेदपुर।
झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान शैलेन्द्र सिंह ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब के पंज प्यारों ने 20 अक्टूबर तक 5 सदस्य कमेटी को रद्द किए जाने एवं 20 अक्टूबर को गुरचरण सिंह बिल्ला को अपना पक्ष रखने के फैसले का स्वागत किया है.
उन्होंने कहा की अभी तक पांच सदस्यीय कमेटी को भंग किये जाने सम्बंधित कोई भी पत्र पंज प्यारों से प्राप्त नहीं हुआ है. उन्हें भी सोशल मीडिया में तख्त साहेब का एक पत्र वायरल होने से इस बाबत पता चला है. सीजीपीसी पांच सदस्यीय कमेटी के शैलेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, हरविंदर सिंह मंटू, सुरजीत सिंह खुशिपुर और सतेंद्र सिंह रोमी ने संयुक्त रूप से जारी बयान में कहा कि हमलोग तो दो सालों से तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब द्वारा लिए गए फैसले का सम्मान करते आ रहे हैं और अब 5 प्यारों के इस फैसले का भी सम्मान करते हैं, लेकिन गुरमुख सिंह मुखे ने दो सालों तक तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहब का अनादर किया है. उन्होंने कहा कि यह पत्र गुरमुख सिंह मुखे को निर्दोष साबित नहीं करता है. उन्होंने कहा की गुरमुख सिंह मुखे का कार्यकाल 26 मई 2020 को समाप्त हो चुका है. अगर गुरमुख सिंह मुखे सोचते हैं कि कुछ लोगों को इकट्ठा करके हार पहन कर प्रधान बन जाएंगे तो यह किसी कीमत पर नहीं होने दिया जाएगा, चाहे इसके जो भी परिणाम हो.