जमशेदपुर : BAGBERA के घाघीडीह के हाट बाजार की चिन्हित जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को एसडीओ से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल के लोगों ने बताया कि जमीन से कब्जा हटाए जाने से दुकान लगाने वाले लोगों को इसका फायदा मिलेगा। अगर दुकान लगाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है तो इसका लाभ झारखंड स रकार को भी होगा। राजस्व में बढ़ोतरी होगी। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ से कहा कि स्थानीय लोगों को भी रोजगार देने का काम किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में प्रखंड अध्यक्ष बहादुर किस्कू, शेखर टुडू, उज्जवल दास, जोगेश्वर बेसरा, शंकर किस्कू, कैलाश बिरूवा, संजय लकड़ा आदि शामिल थे।