जमशेदपुर।
साकची स्थित शारदा मणि उच्च विद्यालय की छात्रा रितु मुखी से टीएमएच में मुलाकात करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच जाकर पीड़ित छात्रा जिसने प्रताड़ित होकर खुद को आग लगा लिया उसको देखा और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. टीएमएच में उपस्थित पीड़ित छात्रा के परिजनों से मिल कर उनसे जानकारी प्राप्त किया। इस दौरान उन्होंने कहा है किइस मामले में दोषियों को कठोर सजा होगी। उन्होने कहा है कि बच्ची के संपूर्ण इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी, जरूरत हुआ तो बेहतर इलाज हेतु एयरलिफ्ट कर बाहर भेजा जाएगा.
उपायुक्त पहुंती टाटा मुख्य अस्पताल
साकची स्थित शारदा मणि उच्च विद्यालय की छात्रा रितु मुखी से टीएमएच में मुलाकात करने जिला उपायुक्त विजया जाधव पहुंची । इस दौरान उन्होंने टीएमएच के बर्न यूनिट में भर्ती रितु मुखी के स्वास्थ्य की जानकारी मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम से ली साथ ही बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। उपायुक्त ने परिजनों को रितु को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर आश्वस्त किया गया।
जरुरत पड़ी तो बाहर से डॉक्टर को भी मांगाया जा सकता हैं- उपायुक्त
उपायुक्त ने बताया कि मरीज की स्थिति को देखते हुए अगर बाहर से भी किसी विशेषज्ञ चिकित्सक के बुलाने की आवश्यकता हो तो बुलाई जाएगी। बच्चे की हालत स्थिर है, अच्छे से बातचीत कर रही है। कुछ जरूरी दवाएं जिला प्रशासन की तरफ से टीएमएच को रितु के लिए भेजा गया है। उन्होंने इस घटना की निंदा करते हुए कहा कि पूरे मामले की जांच हो चुकी है। जिला प्रशासन लगातार पीड़ित परिवार के साथ संपर्क में है, इस मामले में जरूरी एक्शन घटना के दिन से ही लिए गये हैं, आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार कर जेल भेजी जा चुकी है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना करते हुए कहा कि रितु जल्दी से ठीक हो जाये, फिर से अपने स्कूल जाए, हंसते खेलते जीवन बिताए। उन्होंने आशा एवं भरोसा जताते हुए कहा कि रितु जल्द ठीक हो जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री लगातार इस घटना पर नजर बनाए हुए हैं, राज्य मुख्यालय से भी इस घटना की मॉनिटरिंग हो रही। शासन प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ है।
25 हजार का चेक सौपा पीड़िता के परिजनों को
इस दौरान रितु मुखी की माता एवं अन्य परिजनों से मुलाकात कर जिला उपायुक्त ने जिला प्रशासन की ओर से एससी एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। इसके अलावे रितु के परिजनों को मानसिक संबल देते हुए उपायुक्त आवास से भोजन पहुंचवाया। उन्होंने कहा कि रितु के परिजनों को प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहयोग प्रदान किया जाएगा। रितु मुखी की माता को पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है, परिजनों के लिए घर पर राशन पहुंचाया गया है। रितु का सावित्री बाई फुले समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के लिए फॉर्म भरा गया है, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में रितु की माता का निबंधन किया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा अन्य योजनाओं के लिए भी आवदेन प्राप्त करते हुए आच्छादित किया जाएगा।
कौन कौन थे मौजूद
इस दौरान धालभूम एसडीएम संदीप कुमार मीणा, कार्यपालक दण्डाधिकारी सुमित प्रकाश मौजूद रहे। जिला उन्होंने कहा कि एसडीम धालभूम एवं डीईओ की दो सदस्यीय जांच टीम ने रिपोर्ट सौंपी है, आगे उचित कार्रवाई की जाएगी।