जमशेदपुर।
सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने बयान जारी कर कहा की कि रविवार को आयोजित बैठक में केवल प्रधान महासचिव और सीजीपीसी के पदाधिकारी अपेक्षित थे, लेकिन भगवान सिंह, हरजिंदर सिंह द्वारा लाये अपराधिक चरित्र के लोगों द्वारा भगवान सिंह के इशारे पर हंगामा किया गया. इधर सुखविंदर सिंह राजू, अमरीक सिंह, सुरेंद्र सिंह छिंदे जो की किसी भी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य नहीं है उनके द्वारा हंगामा किया गया है. सारी घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हैं. गुरमुख सिंह मुखे ने कहा की भगवान सिंह ने अन्य लोगों को उकसाकर एक साजिश के तहत हंगामा करवाया. पंज प्यारे सिंह साहिबान तख्त श्री हरिमंदिर साहिब पटना साहिब के द्वारा पांच सदस्यीय कमेटी निरस्त किये जाने का सदमा भगवान सिंह, शैलेन्द्र सिंह सहन नहीं कर पा रहे हैं. वाहेगुरू का शुक्राना है की बैठक में नये प्रधान के दावेदार का चरित्र भी सभी कमेटी के सदस्यों ने साक्षात देख लिया. मुखे ने शैलेन्द्र सिंह के एक बयान के जवाब में कहा झारखंड गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव सीजीपीसी के कार्यालय में मेरी अध्यक्षता में ही चुना गया था, इसलिए मेरी सलाह है की झूठ का सहारा न लें.