जमशेदपुर।
जमशेदपुर में एक बार फिर घरों में सेल्समैन बन घुसकर ठगी करने का मामला बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला सीतारामडेरा के भुईयांडीह लाइन नंबर चार स्थित ब्राह्मण टोला का है, जहां दो ठगों ने बर्तन मांझने का पाउडर बेचने के बहाने अनीता देवी को मूर्छित कर लाखों के गहने ठग लिए. घटना के बाद अनिता ने इसकी जानकारी अपने पति मिथलेश को दी. सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. अनीता ने बताया कि उनके पति मिथलेश ड्यूटी पर गए थे, जबकि बच्चे स्कूल गए थे. सुबह 11.30 बजे दो युवक घर पर सेल्समेन बनकर आये और कहा कि वे लोग बर्तन मांझने का पाउडर बेच रहे हैं. उन्होंने युवकों से कहा भी कि घर पर कोई नहीं है. बाद में आएं पर युवक जबरदस्ती करने लगे और घर में डेमो दिखाने की बात कहकर अंदर घुसे. पास ही पड़े एक बर्तन को चमकाने के लिए बैग से कुछ पाउडर निकाला. थोड़ी देर बाद वो मूर्छित हो गई. इसी दौरान युवकों ने गहने उतरवा लिए और फरार हो गए. अनिता के अनुसार गहनों की कीमत 2.50 लाख से 3 लाख रुपए थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.