जमशेदपुर।
जिला परिषद डॉ कविता परमार ने मंगलवार को पश्चिम बागबेड़ा पंचायत का दौरा मुखिया जमुना हंसदा के साथ किया। दौरे के क्रम में पश्चिम बागबेड़ा पंचायत के चारों आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण किया । उसके बाद सेविका माधुरी सिन्हा, रीता पात्रो, सीमा कृष्णा तथा राजकुमारी से विचार विमर्श किया। उसके बाद डॉ परमार मुखिया जमुना हंसदा के साथ जय हिन्द बालिका विद्यालय, प्रधान टोला का निरीक्षण की। सभी वर्गों में जाकर बच्चों के साथ संवाद किया। बच्चों से उनके पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब भी किया। विद्यालय के साफ सफाई की प्रशंसा जिला पार्षद ने की।
जय हिन्द बालिका विद्यालय में केजी से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई होती है। पार्षद डॉ परमार खुद विश्वविद्यालय प्राध्यापक रह चुकीं हैं। सरकारी विद्यालयों, आँगन बाड़ी केंद्रों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना इनकी प्राथमिकता है। उन्होंने अपने जिला परिषद क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विद्यालयों में अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में कार्यक्रम भी आयोजित कराया था। उन्होंने कहा कि वें खुद समय समय पर विद्यालय में बच्चों के साथ संवाद करेंगी तथा बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगी ।