जमशेदपुर।
अंग वासियों को टाटा गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस नई ट्रेन का तोहफा मिला है. यह ट्रेन चलाने की घोषणा पिछले दिनों की गई थी. अब रेलवे ने ट्रेन को नंबर भी दे दिया है. 22 अक्टूबर को ट्रेन का उदघाटन करते हुए ट्रायल लिया जाएगा. उसके बाद समय सारिणी के अनुरुप ट्रेन नियमित दौड़ेगी. उदघाटन के दिन ट्रेन 03140 बनकर गोड्डा से दोपहर 13.00 बजे खुलेगी, जो कि अगले दिन सुबह 7.00 बजे टाटानगर आएगी. इसके बाद 24 अक्टूबर से टाटा से ट्रेन रेगुलर हो जाएगी. टाटानगर स्टेशन से खुलने वाली ट्रेन को 18185 नंबर दिया गया है, जबकि गोड्डा से ट्रेन का नंबर 18186 होगा. टाटानगर से प्रत्येक सोमवार को खुलकर ट्रेन अगले दिन मंगल को गोड्डा पहुंचेगी, जबकि उसी दिन गोड्डा से खुलकर ट्रेन बुधवार को टाटानगर आएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
टाटानगर, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, प्रधानखंता, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर, सुलतानगंज, भागलपुर, बरहट, मंदार हिल, हंसडीहा, पोरया हॉल्ट
ट्रेन चलने पर सांसद विद्युत महतो ने जाहिर की खुशी
टाटा – गोड्डा- टाटा ट्रेन (ट्रेन संख्या 18185/18186) के दिनांक 22/10/22 से शुरुआत होने पर सांसद विद्युत वरण महतो ने अपनी प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि इस ट्रेन के शुरू होने से टाटा भागलपुर ट्रेन की चिर प्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है. उन्होंने कहा कि टाटा से गोड्डा के मार्ग में और भी कई स्टेशन के जुड़ने से बड़ी संख्या में यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से इस ट्रेन का परिचालन प्रारंभ करने के लिए प्रयासरत थे और विभिन्न स्तरों पर इस मामले को लेकर पत्राचार एवं वार्ता किया था. इस ट्रेन सेवा के लिए कई सामाजिक संगठनों ने भी बार बार इस मांग को उनके समक्ष रखा था. उन्होंने इस ट्रेन की शुरुआत होने पर दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक सहित रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को धन्यवाद दिया है एवं उनके प्रति अपना आभार व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. सांसद महतो ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यात्रियों को बेहतर रेल सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में सेवा में और भी सुधार की व्यापक संभावनाएं हैं, जो समय के साथ सुनिश्चित कराया जाएगा. उन्होंने समस्त संबंधित यात्रियों से आग्रह किया कि वह इस ट्रेन से बड़ी संख्या में सफर कर इसकी उपयोगिता को सार्थक सिद्ध करें.