जमशेदपुर : राष्ट्रीय KISAN दिवस पर विभिन्न संगठनों की ओर से बारीडीह गोलचक्कर पर शरीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद सभी लोगों ने गोलचक्कर पर धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का आयोजन शहीद स्मारक समिति, झारखंड जनतांत्रिक महासभा व संगठनों की ओर से किया गया था। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि कृषि कानून कॉरपोरेट घराना को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आज केंद्र सरकार हठधर्मी निती अपनाए हुए है। किसानों की मौत होने के बाद भी सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है। मौके पर मुख्य रूप से गीता सुंडी, राजकिशोर महतो, कृष्णा लोहार, गणेश राय, बाबू नाग, विश्वनाथ, विद्युत लोहार,दीपक, रंजीत, छोटू कुमार, अमित कर्मकार, रंजीत कुमार, खगेन कुंभकार, अरूण कुमार, बालकिशोर यादव, गणेश राम, प्रह्लाद लोहार आदि मौजूद थे।