जमशेदपुर।
जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत गोरड़ीह पंचायत भवन में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विधायक मंगल कालिंदी मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए. इस दौरान शिविर में इकट्ठे हुए पंचायत के ग्रामीणों और बच्चों से सीधे विधायक रूबरू हुए और उपस्थित ग्रामीणों को पंचायत अन्तर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, फूलो झानो आशीर्वाद योजना, नया राशन कार्ड, राशन कार्ड में नाम जोड़ना/ हटाना, राशन कार्ड सरेंडर, राशन कार्ड सुधार, के.सी.सी सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, दिव्यांग पेंशन, ओल्ड एज पेंशन, डिस्ट्रीब्यूशन पेंशन, ट्रईसाईकिल आदि योजनाओं का मौके पर जानकारी देकर परिसंपत्तियों का वितरण किया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि छुटू लाल हासदा, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामा पदो महतो, बोड़ाम प्रखंड कोषाध्यक्ष श्याम सुन्दर सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष विनय मंडल, रामपोदो महतो, बाहादुर सहीस, मदन टूडू, जिला सदस्य शिव शंकर महतो, रूप नारायण मोदक, 20 सूत्री सदस्य काजल सिंह, जलधर महतो, शरत महतो, रामू कुम्भकार, खेत्रमोहन गोप, शम्भुनाथ महतो, हिमांशु महतो, काजल महतो एवं ग्रामीण उपस्थित रहे. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का प्रयास है कि सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले और कोई भी ग्रामीण किसी भी योजनाओं से वंचित ना रहे