जमशेदपुर।
1. साकची में पूर्व भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग के बाच मची अफरा तफरी
जमशेदपुरः साकची बसंत सिनेमा के सामने सब्जी मंडी में आए अपराधियों ने मानगो बालीगुमा निवासी पूर्व भाजपा नेता राजेश सिंह पर हत्या की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग की. इस घटना में राजेश तो बाल बाल बच गए. उन्हें गोली छूकर निकल गई, जबकि एक फल खरीद रहे राहगीर मो. मुमताज को भी गोली के छर्रे लगे. दोनों का इलाज चल रहा है. घटना के बाद सिटी एसपी, सिटी एएसपी, साकची थाना प्रभारी पहुंचे और छानबीन में जुट गए. घटनास्थल से बदमाशों द्वारा छोड़े गए हथियार व खोखा पुलिस ने जब्त कर लिया है. मौके पर बदमाशों पर लोगों ने पथराव कर दिया था, जिस कारण वह खुद की जान बचाकर फरार हो गए. अपराधी शैंकी यादव की हत्या में राजेश सिंह आरोपी है और पिछले दिनों ही जेल से बाहर आया है.
2. सीजीपीसी विवादः पटना कूच हुए सिख नेता
जमशेदपुरः सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में प्रधान को लेकर दो गुटों के बीच चल रहे विवाद और चर्चित गोली कांड सीतारामडेरा में सिख प्रतिनिधि बोर्ड के गुरचरण सिंह बिल्ला के मसले पर 20 अक्टूबर को पटना साहिब में फैसला लिया जाएगा. पांच सिंह साहिबान के बुलावे पर दोनों गुटों के नेता पटना के लिए रवाना कर गए हैं. वहां के फैसला आने के बाद ही जमशेदपुर में नगर कीर्तन निकाले जाने के विवाद पर विराम लगेगा.
3. शहर में जारी है चोरों का आतंक
जमशेदपुरः शहर में चोरों का आतंक जारी है. इसी बीच बर्मामाइंस थाना क्षेत्र में केंद्रीय जीएसटी व उत्पाद शुल्क निरीक्षक अमित कुमार दास के बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी, टीवी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. घटना के वक्त वह सपरिवार कोलकाता गए थे. 14 अक्टूबर को शहर आने पर उन्हें चोरी की जानकारी हुई. वहीं एक अन्य घटना में चोरों ने शहर से सटे कमलपुर थाना क्षेत्र के तिरुलडीह स्थित एयरटेल टावर स्टोर से बैटरी सेट की चोरी कर ली. घटना 22 सितंबर की है. दोनों घटनओं में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
4. रेलवे स्टेशन से बच्ची चोरी की घटना में शामिल अपहरणकर्ता के तार सीतारामडेरा से जुड़े
टाटानगर रेलवे स्टेशन से सात माह की बच्ची के अपहरण मामले में पुलिस को अपहरणकर्ता का सुराग मिला है. पुलिस को पता चला है कि सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानगर से उसका लिंक है. वह वहां आना जाना करता है, जिसके बाद रेल पुलिस अलर्ट हो गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जाल बिछा रही है.
5. टाटा-गोड्डा नई साप्ताहिक ट्रेन को मिला नंबर
जमशेदपुरः रेलवे ने टाटा गोड्डा नई साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की थी. अब रेलवे ने ट्रेन को नंबर देने के साथ उसकी समय सारिणी भी जारी कर दी है. ट्रेन को ट्रायल बेसिस पर 22 अक्टूबर को गोड्डा से चलाकर उसका उदघाटन किया जाएगा. उसके बाद नए नूबर से 24 अक्टूबर से ट्रेन रेगुलर चलेगी. ट्रेन के शुरु होने से अंग वासियों के वर्षों की मांग पूरी हुई है.
6. दहेज नहीं देने पर मारपीट कर कराया गर्भपात
जमशेदपुरःआजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 17 में 6 दिसंबर 2021 को ब्याही गई सायमा सुल्ताना को ससुरालवालों ने 8 माह में ही दहेज के लिए मारपीट कर घर से निकाल दिया है. ससुराल पक्ष 10 लाख दहेज की डिमांड कर रहे थे. भुक्तभोगी नवविवाहिता का गर्भपात भी जबरन करा दिया गया था. इस मामले में ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरु कर दी है.
7. एमजीएम अस्पताल में होमगार्ड जवान से उलझना पड़ा महंगा
जमशेदपुरः एमजीएम अस्पताल के गेट पर ड्यूटी के दौरान होमगार्ड जवान से उलझना बाइक सवार युवक को मंगलवार को महंगा पड़ा. गेट में तेज रफ्तार से बाइक लेकर आए युवक को गार्ड ने रोका तो उसने वर्दी उतरवाने व हत्या करने की धमकी तक दे डाली. सूचना पर आई पुलिस युवक को हिरासत मे लेकर थाना चली गई.
एक क्लिक में जानें कि साकची में किस भाजपा नेता की हत्या करने की थी अपराधियों की मंशा, गोली राहगीर को भी लगी, जमशेदपुर की सिख राजनीति का केंद्र बिंदु बना पटना साहिब, चोरों ने फिर कहां कहां की चोरी, टाटानगर स्टेशन से बच्ची चोरी की घटना के 46 दिन बाद क्या मिला पुलिस को सुराग, अंग वासियों को किस सौगात का मिला तोहफा समेत जमशेदपुर की 10 खबरें पढ़ें इनसाइड झारखं
8. गोविंदपुर पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का किया खुलासा
जमशेदपुरः गोविंदपुर थाना पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं को खुलासा करने में सफलता पाई है. मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. पहली घटना में खकड़ीपाड़ा में जेसीबी से बैटरी चुराने और वेयर हाउस गियर बॉक्स चोरी हो गई थी.
9. पोटका में उत्पाद विभाग ने सात शराब भट्ठियां ध्वस्त की
जमशेदपुरः उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को पोटका के रानीकूदर-लोवाडीह नदी किनारे सात अवैध शराब की भट्ठियों को गुप्त सूचना पर ध्वस्त किया है. उत्पाद पुलिस ने 180 लीटर महुआ शराब व 7 हजार केजी जावा भी जब्त किया है.
10. बारीनगर में बूचड़खानों को ध्वस्त करने के लिए हिंदुवादी संगठन ने दी चेतावनी
जमशेदपुरः टेल्को के बारीनगर में प्रतिबंधित गौ मांस की तस्करी और बूचड़खानों में गौ हत्या रोकने के मामले में हिंदुवादी संगठन मुखर हो गए हैं. मंगलवार को संयुक्त रुप से जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर उसे बंद कराने की मांग की है. 10 नवंबर तक कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.