जमशेदपुर।
सीजीपीसी प्रधान गुरमुख सिंह मुखे के समर्थक सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सतबीर सिंह गोल्डू ने निर्वर्तमान पांच-सदस्यीय संचालन कमिटी पर तीखा प्रहार करते हुए गंभीर आरोप लगाये हैं. मंगलवार को बयान जारी कर सतबीर सिंह गोल्डू ने कहा विवादित जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर ने किस आधार पर सीजीपीसी निर्वर्तमान पांच-सदस्यीय संचालन कमिटी का गठन किया था, समझ से परे और जांच का विषय है. उन्होंने जत्थेदार रंजीत सिंह गौहर पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसके प्रभाव में और किस आधार पर संचालन कमिटी बनायीं क्योंकि कमिटी का लगभग हर सदस्य किसी न किसी प्रकार से विवादित है. स्वयं संचालन समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेन्द्र सिंह पर अठारह लाख के गबन का मामला अभी भी चल रहा है. वे आरोप मुक्त नहीं हुए हैं, जबकि कमिटी के एक अन्य सदस्य पर कई आपराधिक मामले लंबित हैं. वहीँ एक और सदस्य पर सरकारी चावल की कालाबाज़ारी का भी आरोप है. गोल्डू ने कहा कोविड के समय पर गुरमुख सिंह मुखे ने जो समाज की सेवा की है वह किसी से छुपी नहीं है इसलिए उनपर आरोप लगाने वाले सबसे पहले अपने गिरेबान में झांके.